Heart attack - दिल के दौरे से बचने के आयुर्वेदिक तरीके
Heart attack - दिल के दौरे से बचने के आयुर्वेदिक तरीके
दिल का दोरा पड़ने का मुख्या कारण दिल की मासपेसियों तक खून का न पहुँच पाना होता है | ऐसा खून पहुँचाने वाली मासपेशियों में खून का थक्का (ब्लॉकेज) हो जाने से होता है जिससे सिंने में तेज दर्द ओर एन्जेइना होता है ओर मौत भी हो सकती है | आइये जानते है इसके घरेलु उपाय -
दिल का दोरा पड़ने का मुख्या कारण दिल की मासपेसियों तक खून का न पहुँच पाना होता है | ऐसा खून पहुँचाने वाली मासपेशियों में खून का थक्का (ब्लॉकेज) हो जाने से होता है जिससे सिंने में तेज दर्द ओर एन्जेइना होता है ओर मौत भी हो सकती है | आइये जानते है इसके घरेलु उपाय -
आयुर्वेदिक इलाज
1. अदरक (ginger juice) -
- यह खून को पतला करता है।
- यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता हें।
2. लहसुन (garlic juice)
- इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है।
- वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।
3. नींबू (lemon juice)
- इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C व potassium खून को साफ़ करते हैं।
- ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।
4. एप्पल साइडर सिरका ( apple cider vinegar)
- इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।
इन देशी दवाओं को
इस तरह उपयोग में लेवें
1-एक कप नींबू का रस लें;2-एक कप अदरक का रस लें;
3-एक कप लहसुन का रस लें;
4-एक कप एप्पल का सिरका लें;
चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें; अब आप उसमें 3 कप शहद मिला लें
रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे
सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।
Comments
Post a Comment